समेज त्रासदी : अभी तक 10 शव बरामद, अभी भी 26 लापता लाेगाें की तलाश जारी

WhatsApp Channel Join Now
समेज त्रासदी : अभी तक 10 शव बरामद, अभी भी 26 लापता लाेगाें की तलाश जारी


शिमला, 7 अगस्त (हि.स.)। रामपुर के समेज गांव में भीषण बाढ़ के बाद हुई त्रासदी को लेकर पिछले एक सप्ताह से चल रहे सर्च अभियान में अभी तक 10 शव बरामद किया जा चुका है। अभी भी 26 लाेग लापता हैं, जिनकी तलाशा के प्रयास चल रहे हैं। यह जानकारी शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बुधवार को यहां दी है।

उपायुक्त कश्यप ने बताया कि 1 अगस्त को रामपुर क्षेत्र के ढकोलढ़ में एक पुरुष का शव तथा ब्रो क्षेत्र में दो महिलाओं के शव मिले थे। वहीं, 4 अगस्त को दो महिलाओं के शव ढकोलढ़ में मिले थे। सुन्नी डैम क्षेत्र में अभी तक चार शव बरामद मिले है। इनमें पहला शव 4 अगस्त को मिला था। 5 अगस्त को दो शव बरामद हुए थे, जिसमें एक महिला और एक पुरुष का शव था। सैंज क्षेत्र में मंगलवार को सुबह सतलुज नदी के किनारे क्षत-विक्षत हालत में महिला का शव मिला था।

उन्होंने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद शवों को पोस्टमार्टम करवाने के बाद आईजीएमसी शिमला के शव गृह में रखवाया गया है। जिन शवों की पहचान नहीं हो पा रही है, उनके डीएनए मैच किए जा रहे हैं। इसके अलावा परिजनों के ठहरने की सारी व्यवस्था जिला प्रशासन कर रहा है। कश्यप ने बताया कि सर्च ऑपरेशन में मिले शवों में से दो की शिनाख्त परिजनों ने कर दी है। इसके बाद मंगलवार सुबह परिजनों को दोनों शव सौंप दिए गए। इनकी पहचान रचना पत्नी उम्र 23 वर्ष गांव सूगा नजदीक सरपारा क्षेत्र के तौर पर हुई है, जबकि दूसरे शव की पहना प्रीतिका सुपुत्री राजकुमार पांडे झारखंड निवासी के तौर पर हुई है। दोनों शवों का परिजनों ने समेज में अंतिम संस्कार कर दिया है।

उल्लेखानीय है कि बीते 31 जुलाई की मध्यरात्रि बादल फटने के बाद आई अचानक बाढ़ से समेज गांव में भारी तबाही हुई है। हादसे में कई घर, स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र भी बह गए। हादसे के बाद 36 लोग अभी भी लापता हैं। बचाव टीमें पिछले पांच दिन से लगातार लापता लोगों की तलाश में जुटी हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रभावित परिवार को 50 हजार रुपये की राहत राशि और किराए पर मकान के लिए पांच हजार रुपये देने की घोषणा की है।

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा / सुनील कुमार सक्सैना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story