सहकारिता आंदोलन को बढ़ावा देने के लिए बेहतर लीडरशिप की आवश्यकता : महंत
कुल्लू, 20 नवंबर (हि.स.)। जिला सहकार संघ कुल्लू द्वारा सहकार भवन सरवरी में सहकारिता दिवस का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला सहकार संघ के उपाध्यक्ष डोला सिंह महंत की अध्यक्षता में हुआ। सहकार संघ के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण वे इस कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाए।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष डोला सिंह महंत ने कहा कि सहकारिता आंदोलन को बढ़ावा देने के लिए एक अच्छी लीडरशिप की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि भुट्टिको व लाहुल पोटेटो सोसायटी हमारे सामने उदाहरण है जहां अच्छी लीडरशिप के यहां के उत्पाद देश-विदेश में प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि जिला सहकार संघ सत्य प्रकाश ठाकुर के नेतृत्व में मजबूत है और सभी 500 सोसायटियों को जिला सहकार संघ सुविधा मुहैय्या करवा रहा है और भविष्य में भी यह सुविधा जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि शीघ्र सत्य प्रकाश ठाकुर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल सहकारिता मंत्री मुकेश अग्निहोत्री से मिलेगा और सोसायटियों को जो परेशानियां आ रही हैं उनके समाधान का प्रस्ताव रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जब सहकारिता में राजनीति घुस आती है तब विघटन हो जाता है। ऐसा ही वर्तमान में कुछ हुआ है। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग के कुछ अधिकारी सहकारिता आंदोलन के विघटन में जुटे हुए हैं जिन्हें वेनकाब किया जाएगा।
इस मौके पर कॉपरेटिव इंस्पेक्टर पर सहकारिता आंदोलन को विभाजित करने का आरोप लगा है। आज जिला सहकार संघ कुल्लू में सहकारिता सप्ताह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिला सहकार संघ के निदेशक बलदेव ठाकुर ने आरोप लगाया है कि जिला में वर्तमान में जो इंस्पेक्टर हैं उन्होंने सहकार आंदोलन को विभाजित किया है। उन्होंने कहा कि यह इंस्पेक्टर जहां भी रहे वहां पर सहकारिता को विभाजित किया है। इसके अलावा अन्य सदस्यों ने भी यह आरोप लगाया है।
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।