हमीरपुर में आरसेटी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now

हमीरपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) ने सोमवार को राजकीय उच्च पाठशाला पनयाली में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य जिला अग्रणी प्रबंधक टशी नमग्याल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस दौरान टशी नमग्याल और आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को विभिन्न बैंकिंग योजनाओं, जीवन बीमा और पेंशन योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने डिजिटल बैंकिंग के साथ-साथ साइबर ठगी से बचाव के उपायों पर भी चर्चा की।

कार्यक्रम में 31 अक्टूबर को भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस और 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक आयोजित किए जा रहे सतर्कता सप्ताह के महत्व पर भी विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। इसके साथ ही, उन्हें भ्रष्टाचार का विरोध करने और ईमानदारी से कार्य करने की शपथ दिलाई गई।

इस कार्यक्रम के दौरान एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। मुख्याध्यापिका वीना देवी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पंजाब नेशनल बैंक और आरसेटी के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक कार्यालय के प्रबंधक निखिल शर्मा, वित्तीय साक्षरता सलाहकार जीसी भट्टी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। इन अधिकारियों ने आरसेटी द्वारा स्थानीय महिलाओं के लिए आयोजित मशरूम खेती प्रशिक्षण शिविर का दौरा किया और प्रतिभागी महिलाओं से संवाद किया, साथ ही उन्हें भी शपथ दिलाई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story