राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ने नाहन में आयोजित किया पथ संचलन
नाहन, 20 अक्टूबर (हि.स.)।राष्ट्रीय सँवय सेवक संघ सिरमौर ने आज पथ संचलन का आयोजन किया।नाहन के ऐतिहासिक चौगान से पथ संचलन आरम्भ हुआ।इसकी अध्यक्षता कालीस्थान मन्दिर नाहन के राजगुरु महंत किशोरीनाथ ने की।
पथ संचलन से पूर्व वक्ताओं ने आर एस एस बारे जानकारी दी।उसके बाद पथ संचलन आरम्भ हुआ ओर पूरे नगर की परिक्रमा की गई।
मुख्य वक्ता अनिल कुमार ने बताया कि आर एस एस अपने समाज सेवा कार्यों व देश भक्ति के लिये जाना जाता है। यह संगठन अपने सौ वर्ष में पहुंच गया है। संघ अपनी विचारधारा सनातन संस्कृति, हिदू हित को लेकर चला हुआ है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।