हमीरपुर में मातृवंदना विशेषांक का विमोचनकार्यक्रम में श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के कारसेवक भी सम्मानित
हमीरपुर, 29 फरवरी (हि. स.)। मातृवंदना संस्थान शिमला द्वारा मातृवंदना विशेषांक का विमोचन कार्यक्रम हमीरपुर में वीरवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि मातृवंदना संस्थान शिमला के सचिन डॉ उमेश मोदगिल मुख्य वक्ता रहे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बिलासपुर विभाग के संघ चालक शांति स्वरूप शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे। इस अवसर पर मातृवंदना के विशेषांक का विमोचन किया गया। साथ ही ऊना हमीरपुर और बिलासपुर जिला के श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के कर सेवकों को भी सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।