केंद्रीय मंत्री गडकरी ने किया बिजली महादेव रोपवे का वर्चुअल शिलान्यास

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने किया बिजली महादेव रोपवे का वर्चुअल शिलान्यास
WhatsApp Channel Join Now
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने किया बिजली महादेव रोपवे का वर्चुअल शिलान्यास


केंद्रीय मंत्री गडकरी ने किया बिजली महादेव रोपवे का वर्चुअल शिलान्यास


कुल्लू, 05 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा मंगलवार को वर्चुअल बिजली महादेव रोपवे का शिलान्यास किया गया। मुख्य संसदीय सचिव वन ऊर्जा,पर्यटन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर मोहल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की।

इस अवसर पर सुन्दर सिंह ठाकुर ने कहा कि इस रोप वे का निर्माण एनएचएआई द्वार डेढ़ वर्ष के अंदर पूर्ण कर लिया जायेगा। जिससे कुल्लू घाटी में पर्यटन गतिविधियों को और बढ़ावा मिलेगा। 284 कऱोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस रोप वे की लम्बाई 2.4 किलोमीटर की है। इस रोप वे के बन जाने से कुल्लू से बिजली महादेव का सफर जो कि ढाई घण्टे में तय होता था अब केवल 7 मिनट में पूरा हो जायेगा।

सीपीएस ने कहा कि माहौल में ही फोरलेन को एक पुल के द्वारा राइट बैंक से जोड़ा जायेगा ताकि यहां आने वाले पर्यटक रोप वे के माध्यम से बिजली महादेव मंदिर की यात्रा कर सकें।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story