29 सितम्बर को कफोटा में रोजगार मेला

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 25 सितंबर (हि.स.)। युवाओं को रोजगार देने के उदेशीय से श्रम एवं रोजगार एवं विदेशी नियोजन विभाग जिला सिरमौर एक रोजगार मेले का आयोजन 29 सितंबर को आयोजित करने जा रहा है। सिरमौर जिला में दूरदराज के ट्रांसगिरि क्षेत्र कफोटा में मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में सोलन के बद्दी, नालागढ़ सहित 45 कंपनियां भाग ले रही हैं और 2 हजार रोजगार का लक्ष्य रखा गया है।

उपायुक्त सिरमौर सुमीत खिमटा ने बताया कि मेले में अभियार्थी को शैक्षणिक योग्यता के अनुसार 11250/- रूपये से लेकर 80,000/- रूपये प्रतिमाह रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेला में आठवीं, दसवीं जमा दो, बीटेक, बीए/बीकॉम, एम.एससी, एम.बी.ए, आईटीआई, बी.फार्मा, एम.फार्मा, डिप्लोमा होल्डर आदि शैक्षणिक योग्यता वाले युवा इस रोजगार मेला का लाभ प्राप्त कर सकते है।

उपायुक्त सुमीत खिमटा ने बताया कि इस मेले का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए किया जा रहा है। उन्होने बताया कि रोजगार मेला प्रातः 9ः00 बजे से आरंभ होगा और सांय 4ः00 बजे सम्पन्न होगा। उन्होंने बताया कि रोजगार मेला में लगभग 45 कम्पनियां भाग लेंगी। इसके अलावा सोलन जिला के बद्दी, नालागढ़ की भी लगभग 20 कम्पनियां भाग ले रही है। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेला में मेनकाइंड फार्मा, सन फार्मा, ब्लू स्टार, वर्धमान टेक्सटाइल, बिरला टेक्सटाइल, जाइडस लाइफ साइंस,मैकलियोड फार्मा, एबॉट हेल्थकेयर, पनासिया बायोटेक, तिरूपति ग्रुप और वारव फार्मा जैसी नामी कम्पनियां अपनी रिक्तियों की पूर्ति के लिए इस मेले में भाग ले रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story