सिरमौर में भूस्खलन से 39 सड़कें बंद

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 26 सितंबर (हि.स.)। जिला सिरमौर में भारी बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. जिले में जगह-जगह भारी भूस्खलन से सड़कें बंद हो गई हैं. सुबह से ही कई सड़कों पर आवाजाही बंद रहने से वाहन चालकों के साथ साथ यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उधर, लोक निर्माण विभाग सड़कों को बहाल करने में जुटा है.जानकारी के मुताबिक वीरवार सुबह जिले में 39 सड़कों पर भूस्खलन के चलते आवाजाही ठप हो गई. इससे लोक निर्माण विभाग को लाखों रुपये की चपत लगी है. सबसे ज्यादा सड़कें शिलाई क्षेत्र में बंद हुई हैं. शिलाई में 28 सड़कों के अलावा संगड़ाह में 6, नाहन में 3 और पांवटा साहिब में 2 सड़कों पर आवाजाही ठप हुई है.

बता दें कि इस बारिश के बाद लोगों को उमस भरी भारी गर्मी से तो निजात मिल गई है, लेकिन चंद घंटों की बारिश से नुकसान भी झेलना पड़ रहा है. पांवटा साहिब और शिलाई उपमंडल में सड़कों के साथ साथ फसलों, बिजली लाइनों व अन्य सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान हुआ है. प्रशासन इसका जायजा लेने में जुटा है.

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story