नाहन में रोड सेफ्टी क्लब की बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था सुधार को लेकर मंथन

WhatsApp Channel Join Now
नाहन में रोड सेफ्टी क्लब की बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था सुधार को लेकर मंथन


नाहन, 26 जून (हि.स.)। नाहन में बुधवार को एसपी कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में रोड सेफ्टी क्लब की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उप पुलिस अधीक्षक रमाकांत ठाकुर ने की। बैठक में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष रूप से रात्रि 8 से 9 बजे के बीच बिना हेलमेट और ओवर स्पीडिंग करने वाले बाइक चालकों पर नियंत्रण के उपायों पर गंभीरता से चर्चा की गई।

बैठक में ट्रैफिक से जुड़े अन्य प्रमुख मुद्दों जैसे अवैध पार्किंग, अतिक्रमण और व्यस्त समय में लगने वाले जाम को लेकर भी विभिन्न सुझाव सामने आए। सदस्यों ने सख्त चालान प्रणाली लागू करने, जन-जागरूकता अभियानों की शुरुआत करने और प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त निगरानी व्यवस्था स्थापित करने के सुझाव दिए। अधिकारियों ने इन सुझावों को गंभीरता से संज्ञान में लिया और आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल कानून के डर से नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक के कर्तव्य के रूप में किया जाना चाहिए। सभी के सहयोग से हम नाहन की ट्रैफिक व्यवस्था को अधिक सुरक्षित और व्यवस्थित बना सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story