एक करोड़ 30 लाख से निर्मित होने वाले नाहन मुख्य मार्ग का कार्य हुआ आरम्भ

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 8 अक्टूबर (हि.स.)। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के सोंदर्यकरण हेतु शहर की मुख्य सड़क को एक करोड़ तीस लाख की राशि से बनाया जा रहा है। इस सड़क पर पहले इंटरलॉक टाइल्स लगी थीं जिन्हे हटाकर अब तारकोल से आधुनिक सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस सड़क पर बरसात पूर्व कार्य आरम्भ हुआ था लेकिन वर्षा ऋतू में रोक दिया गया था। अब फिर से निर्माण कार्य शुरू हो गया है। विधायक नाहन अजय सोलंकी ने बताया कि नाहन में यह सड़क एक आदर्श सड़क के रूप में बनाई जा रही है और इस पर कार्य आरम्भ हो गया है।

अजय सोलंकी ने बताया कि नाहन के सोंदर्यकरण को कार्य किया जा रहा है जिसके चलते नाहन के सर्कुलर रोड को आधुनिक तरीके से बनाया जा रहा है। इस सड़क पर सौर ऊर्जा चलित लाइट्स सुंदर मार्ग बनाया जायेगा। इसके इलावा भी विधानसभा बरसात से खराब हुई सड़कों को भी ठीक किया जायेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story