जमटा से बिरला सड़क के उन्नयन कार्य के चलते यातायात होगा डायवर्ट

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 12 मार्च (हि.स.)। जिला दंडाधिकारी सिरमौर एल.आर. वर्मा ने जमटा से बिरला सड़क के उन्नयन कार्य के चलते यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट करने के आदेश जारी किए है।

उन्होंने बताया कि सड़क के उन्नयन कार्य के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए तथा आम जनता को असुविधा न हो इसके लिए 10 मार्च से 31 मार्च 2025 तक आपातकालीन मामलों/वाहनों को छोड़कर, सभी वाहनों की अवाजाही पंजाहल-मलगांव, जैंथल घाट-ददाहू, जैंथल घाट-नाहन वाया धगेडा-रामाधौन (बायीं ओर) मार्गो से की जाएगी।

10वीं एवं 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए उन्होंने आदेश दिए है कि इस सड़क का उन्नयन कार्य प्रातः 09ः30 बजे से अपराह्न 12ः00 बजे तक तथा अपराह्न 01ः30 बजे से सायं 04ः30 बजे तक किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story