लाहौल-स्पीति : मलबे में फंसी एचआरटीसी बस, सभी 17 यात्री सुरक्षित

WhatsApp Channel Join Now
लाहौल-स्पीति : मलबे में फंसी एचआरटीसी बस, सभी 17 यात्री सुरक्षित


लाहौल-स्पीति : मलबे में फंसी एचआरटीसी बस, सभी 17 यात्री सुरक्षित


कुल्लू, 4 अगस्त (हि.स.)।

जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में इस साल बारिश का कहर जारी है। गत रात्रि सड़क मार्ग पर पत्थर व मलबा मार्ग पर आ जाने के कारण एक बस में सफर कर रहे 17 यात्री रास्ते में फंस गए।

घटना बीती रात इस दौरान पिन घाटी और लोसर जाने वाली सड़क पर पहाड़ी की तरफ से भारी मात्रा में पत्थर ओर मलबा आ गया। इस दौरान एचआरटीसी की जा रही बस सुमलिंग ओर पंगमो गांव के मध्य फंस गई। बस में 17 यात्री सफर कर रहे थे औऱ वे सभी सुरक्षित हैं।

वहीं उदयपुर की मयाड़ वैली के चंगुट में बीती रात अचानक बाढ़ आ गई जिसकारण चंगूट से टिंगरेट जाने वाला सड़क मार्ग बाधित हो गया है।

इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने बताया कि बाढ़ में किसी प्रकार के जान माल के नुकसान होने का समाचार नहीं है। लोगों से अपील है कि प्रभावित क्षेत्रों की तरफ न जाएं और सुरक्षित जगह रहें। उन्होंने कहा जैसे ही पहाड़ी की तरफ से पत्थर ओर मलबा आने से थम जाएगा मार्ग को खोल दिया जाएगा। बस में सफर कर रहे सभी यात्री सुरक्षित हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह / उज्जवल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story