पांवटा साहिब में वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 20 जनवरी (हि.स.)। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में एक महिला की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान पिंकी देवी (35) पत्नी अजय निवासी घुंघलो, सैनवाला, पांवटा साहिब के रूप में हुई है। उधर माजरा पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार महिला माजरा चौक पर सड़क क्रॉस कर रही थी। इस बीच वह एक वाहन की चपेट में आ गई। हादसे के दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना स्वयं वाहन चालक ने स्थानीय पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वाहन चालक राम प्रसाद निवासी गांव गड खास, डाकघर मलकेहड़, तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा ने पुलिस को बताया कि जैसे ही वह माजरा चौक से गुजर रहा था तो इसी बीच महिला वाहन की चपेट में आ गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story