शिमला में ट्रक की चपेट में आने से श्रमिक की मौत
शिमला, 08 मई (हि.स.)। राजधानी शिमला के ढली टनल के पास एक ट्रक की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गई है। मृतक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी था। सूचना मिलते ही तुरंत ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसका आई.जी.एम.सी. में पोस्टमार्टम करवाया।
ढली थाना के तहत बुधवार सुबह ढली टनल के समीप एक ट्रक ने सडक़ पर चल रहे मजदूर को कुचल दिया, जिससे उस की मौत हो गई। मजदूर को ट्रक से कुचलता देख लोगों ने जोर से आवाज भी लगाई, लेकिन मजदूर ट्रक की चपेट में आ गया था। मौके पर मौजूद लोगों ने जब पास जा कर देखा तो मजदूर की मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान ओहदेश साहनी (48) पुत्र हरिहर निवासी गांव डूमरी चिरकूटोला, तहसील भटाहड़ थाना झूगियां जिला गोरखपुर यू.पी. के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक यह यहां ढली में चार माह पहले ही आया था और लेबर का काम करता था। यह विवाहित है और इसके दो बच्चे भी है।
जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक के भाई सुरेश कुमार की ओर से मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।