शिमला : खाई में गिरी कार, तीन की मौत
शिमला, 16 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के चौपाल उपमण्डल के तहत सराहां के मुडांह लानी से पुलबाहल जाने वाली सड़क पर लिहाट नाला के पास मंगलवार की रात एक बजे एक कार खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जिला प्रशासन ने मृतक के
परिजनाें काे फौरी तौर पर आर्थिक मदद उपलब्ध करा दी है।
डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा ने बताया कि कार सवार तीन लोग सराहां से पुलबाहल की तरफ जा रही थी। लिहाट नाला के पास उनकी कार करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार सवार जुब्बल के झाल्टा गांव निवासी 28 वर्षीय परीक्षित, 32 वर्षीय विनोद, 32 वर्षीय मुकेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। चौपाल के एसडीएम ने प्रत्येक मृतक परिवार को 25 हज़ार रुपये की फौरी राहत उपलब्ध करा दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।