स्कूल से घर लौट रही महिला शिक्षक की कार हादसे का शिकार, मौत

स्कूल से घर लौट रही महिला शिक्षक की कार हादसे का शिकार, मौत
WhatsApp Channel Join Now
स्कूल से घर लौट रही महिला शिक्षक की कार हादसे का शिकार, मौत


स्कूल से घर लौट रही महिला शिक्षक की कार हादसे का शिकार, मौत


शिमला, 30 मई (हि.स.)। ठियोग उपमंडल के देहा थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में महिला शिक्षक की मौत हो गई। हादसे का शिकार हुई महिला कार को खुद चला रही थी। महिला देहा के एक स्कूल में तैनात थी और छुट्टी के बाद घर लौट रही थी कि शाम के समय कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। गंभीर रूप से जख्मी महिला को आईजीएमसी रैफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। महिला की पहचान प्रज्ञा शर्मा (48) पत्नी देवकी नंदन के रूप में हुई है और वह ठियोग के मोतिबन की रहने वाली थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रज्ञा शर्मा अपनी ऑल्टो कार नंबर एचपी13-2204 में नेरीपुल से नैना की तरफ आ रही थी। वह कार में अकेली थी। उस दौरान वहां से गुजर रहे टिप्पर चालक ने देखा कि महिला की कार की गति काफी तेज थी और वह सीधे मोड़ पर जाकर गिरी नदी में जा गिरी। वह तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां महिला घायल हालत में नदी के किनारे पड़ी थी। सूचना पर देहा पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को गंभीर हालत में आईजीएमसी ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।

डीएसपी ठियोग सिद्वार्थ शर्मा ने हादसे की पुष्ठि की है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। वहीं मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story