नाहन में आवारा पशु बन रहे काल, कांशीवाला में नाबालिग बाइक सवार की मौत

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 18 जनवरी (हि.स.)। नाहन के कांशीवाला क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या एक बार फिर जानलेवा साबित हुई है। इस क्षेत्र में अचानक सामने आए पशुओं के झुंड के कारण एक नाबालिग किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब युवक अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था और अचानक सड़क पर पशुओं के आने से उसका संतुलन बिगड़ गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अमन खान के रूप में हुई है, जो विक्रमबाग गांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि अमन अपनी बाइक (नंबर HR-71 H2325) से एक बस को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। उसी दौरान गायों का एक झुंड सड़क पर अचानक सामने आ गया। पशुओं से टकराने से बचने के लिए अमन ने जैसे ही बाइक मोड़ी, उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे सामने से आ रही एक अन्य बस की चपेट में आ गया।

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल अमन को तुरंत नजदीकी साईं अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों के अनुसार सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में आई गंभीर चोटें उसकी मौत का कारण बनीं। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज नाहन में करवाया गया।

डीएसपी नाहन रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और लोगों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग करें। इस दुर्घटना ने क्षेत्र में आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या और उनसे होने वाले खतरों को लेकर स्थानीय प्रशासन पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

अभी हाल ही इसी क्षेत्र में बंदरों के कारण एक अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था। बंदरों के अचानक सड़क पर कूदने की वजह से बाइक सवार का संतुलन बिगड़ गया था। क्षेत्र में आवारा पशुओं के साथ-साथ बंदरों का बढ़ता आतंक दोपहिया वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story