तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर बिहार के व्यक्ति की मौत
नाहन, 26 अक्टूबर (हि.स.)। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के माजरा क्षेत्र में एक दुखद हादसे में बिहार के एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान छबीला साहनी (पुत्र फकीरा साहनी) के रूप में हुई है, जो कि गांव और डाकघर मदनपुर, पुलिस थाना परसोनी, जिला सीतामढ़ी (बिहार) के निवासी थे।
जानकारी के अनुसार यह हादसा शुक्रवार रात को माजरा के समीप हुआ। छबीला साहनी पैदल सड़क पार कर रहे थे, तभी वह तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए। हादसे के बाद कार चालक रविकांत, निवासी पुरुवाला कांशीवाला, ने तुरंत पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचित किया। छबीला को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले जाया गया, लेकिन वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने इस हादसे की पुष्टि की है। माजरा पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।