ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित
नाहन, 29 नवंबर (हि.स.) । उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने आज उपायुक्त कार्यालय में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं और ग्राम पंचायतों के अंकेक्षण पत्रों में उल्लिखित आपत्तियों (पैरों) के अनुवर्तन की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मदों की अनुपयुक्त राशियों का समय पर व्यय सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्राम पंचायतों के विभाजन और पुनर्गठन से संबंधित प्रस्ताव तैयार कर उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार पांच दिनों के भीतर प्रेषित करने के निर्देश भी दिए।
उपायुक्त ने महालेखाकार और राज्य लेखा परीक्षा विभाग द्वारा किए गए अंकेक्षण पत्रों के अनुवर्तन को प्राथमिकता के आधार पर अगले सात दिनों के भीतर निपटाने को कहा। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया गया कि इन कार्यों की पुनः समीक्षा आगामी 15 दिनों के भीतर की जाएगी।
उन्होंने जिला के खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे संबंधित विकास खंडों में चल रहे विकास कार्यों, ऑडिट आपत्तियों, और पंचायतों के पुनर्गठन तथा विभाजन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जनहित में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।