बर्फबारी के बीच लाहौल व कुल्लू में फंसे 10 मजदूरों व तीन पर्यटकों को किया रेस्क्यू
कुल्लू, 12 मई (हि.स.)। लाहौल स्पीति की पहाड़ियों पर ताजा बर्फबारी के चलते शिंकुला पास में फंसे दस मजदूरों को पुलिस और बीआरओ के जवानों ने सुरक्षित निकाल लिया। रविवार को मणिकर्ण इलाके में ऊंचाई वाले क्षेत्र में फंसे तीन पर्यटकों को भी रेस्क्यू किया गया।
शनिवार शाम को लाहुल की पहाड़ियों पर बर्फवारी हुई, जिस कारण मनाली-लेह मार्ग पर शिंकुला, बारालाचा ला आदि दर्रा में दस मजदूर फंस गए। इसकी सूचना लाहुल स्पीति पुलिस को मिली। इसके बाद पुलिस जवानों का शिंकुला पास की तरफ रवाना हुआ। इन जवानों ने यहां फंसे दस मजदूरों को देर रात तक सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया और उन्हें दारचा लाया गया और यहां से उन्हें सुरक्षित स्थानों की तरफ रवाना किया गया।
लाहुल स्पीति के पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने बताया कि दस मजदूरों को पुलिस ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है। यह मजदूर खराब मौसम के कारण शिंकुला टॉप फंस गए थे। सूचना मिलने पर जिला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। रेस्क्यू करने के बाद प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित दारचा चेक पोस्ट पर पहुंचाया गया। उपरोक्त सभी प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित उनके अगले गंतव्य स्थान पर भेज दिया गया है। उन्होंने पर्यटकों और लोगों से मौसम को देखते हुए यात्रा कार्यक्रम बनाने की अपील की है।
एक अन्य घटनाक्रम में मणिकर्ण घाटी के सरपास में दिल्ली से आए तीन पर्यटक रास्ता भटक गए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस दल ने इन पर्यटकों की तलाश शुरू की और कड़ी मेहनत के बाद रात यह पर्यटक पंचू थाच में मिले, जिन्हें पुलिस ने सुबह पुलगा पहुंचाया।
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।