रेणुका बांध प्रस्तावित विस्थापितों की समस्याएं को लेकर डीसी सिरमौर को सौंपा ज्ञापन
नाहन, 20 जनवरी (हि.स.)। रेणुका बांध विस्थापितों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है । लगातार रेणुका बांध प्रबंधन के खिलाफ विस्थापित अपनी आवाज उठा रहे हैं लेकिन बांध प्रबंधन की कार्यप्रणाली से प्रभावित ग्रामीण असंतुष्ट है। जिसको लेकर रेणुका विस्थापितों ने आज जिला मुख्यालय नाहन में डीसी सिरमौर को ज्ञापम सौंपा हैं। विस्थापितों का कहना है कि लगातार यहां प्रभावित हो रहे लोगों के साथ बांध प्रबंधन खिलवाड़ कर रहा है।
रेणुका बांध विस्थापितों ने बताया कि रेणुका डेम से विस्थापित होने वाले लोगों की हाउसलेस सूची जारी नहीं कि जा रही हैं। उन्होंने बताया कि हाउसलेस करीब 300 से अधिक लोगों की सूची में से केवल मात्र 95 लोगों की ही सूची जारी हो पाई है अन्य सभी विस्थापित भारी परेशानी झेल रहे हैं। लगातार रेणुका बांध प्रबंधन की कार्य प्रणाली सवालों के घेरे में है और रेणुका बांध निर्माण से प्रभावित होने वाले विस्थापित भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि बांध प्रबंधन ने जो विस्थापितों को भूमि गांव टोकियो में दी है वह भी रहने लायक नहीं है। वहां पर बरसात में साथ लगती नदी से भारी नुकसान पहुंच रहा है। ऐसे में रेणुका बांध विस्थापितों की समस्याएं ज्यों कि त्यों बनी है।
उन्होंने डीसी सिरमौर को समस्याओं से अवगत करवाते हुए समाधान की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि अगर जब तक विस्थापितों की समस्याओं का समाधान नहीं होता तब तक रेणुका डैम में किए जाने वाले कोई भी कार्य को शुरू नहीं होने दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

