सीएम योगी 30 मई को कुल्लू में करेंगे जनसभा
कुल्लू, 27 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 30 मई को कुल्लू के रथ मैदान में चुनावी रैली करेंगे। योगी की रैली की तैयारियों को लेकर जिला भाजपा अध्यक्ष अरविंद चंदेल की अध्यक्षता में सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में 30 मई को कुल्लू के रथ मैदान उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होने वाली विशाल जनसभा की तैयारी को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाक्टर राजीव बिंदल ने बैठक में विशेष रूप से शिरकत की। प्रदेश अध्यक्ष ने रैली की तैयारी को ले कर गठित विभिन्न कमेटियों से फीड बैक ली और जनसभा की सफलता को ले कर बहुमुल्य सुझाव दिए व कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।
इससे पूर्व बैठक में पूर्व मंत्री एवम् मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी गोविंद ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के मुखमंत्री योगी आदित्यनाथ की विशाल जनसभा के मध्यनज़र जिला पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। गोविंद ठाकुर ने बताया कि इस रैली में कुल्लू,बंजार व मनाली भाजपा मंडल से 15,000 कार्यकर्ता भाग लेंगे। संख्या की दृष्टि से तीनो मंडल अध्यक्षों को प्रमुख जिम्मेवारी सौंपी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।