कांग्रेस को मेरी शक्ल से भी दिक्कत : कंगना
कुल्लू, 10 मई (हि.स.)। कांग्रेस को अब मेरे चेहरे से भी आपत्ति होने लगी है। यह बात मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने कहा शुक्रवार को मनाली विधानसभा के लरांकेलो में आयोजित नुक्कड़ जनसभा में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कही।
कंगना ने कांग्रेस के मंत्री जगत सिंह नेगी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले कांग्रेस के नेताओं को मुझसे दिक्कत थी लेकिन समझ नहीं आता कि अब मेरी शक्ल में इनको क्या दिक्कत हो रही है। अगर आज मैं कोई अच्छे कपड़े पहन के या पाउडर लिपस्टिक लगा के आप लोगों को मिलना चाहती हूं, उसमें भी ये लोग आपत्ति जताते हैं। उन्होंने कहा कि सीएम सुक्खू को क्या लगता है कि उनके खूबसूरत चेहरे को देखकर जनता ने उन्हें वोट दिए हैं।
कंगना ने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को कुल्लू मनाली की खस्ता हालत के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पिछले एक साल से न तो सड़कों की दशा में सुधार कर पाएं हैं और बंद पड़ी सड़कों को खोलने का कार्य न के बराबर है। कंगना ने कहा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जनता को गुमराह किया है और झूठ बोलकर सत्ता हासिल की।
कंगना रनौत ने घुड़दौड़ में आध्यात्मिक गुरु सुधांशु जी महाराज से मुलाकात की और नग्गर में जगती पट पर जाकर भी देवी देवताओं का आशीर्वाद लिया। इस दौरान पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी कंगना के साथ मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल
/उज्जवल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।