अयोध्या से हिमाचल के लिए रवाना हुआ राम भक्तों का जत्था
मंडी, 9 फ़रवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश से राम भक्तों का जत्था अयोध्या में राम लल्ला के दर्शन करने के बाद वापिस प्रदेश के लिए रवाना हुआ है। अपने दो दिन के प्रवास के दौरान राम भक्तों ने जहां विभिन्न सेवा कार्यों में हिस्सा लिया तो वही राम लल्ला के साथ-साथ हनुमान गढ़ी, शबरी माता मंदिर, नागेश्वर, मंदिर सरयू माता मंदिर, सरयू नदी के पवित्र घाट के दर्शन कर सरयू नदी की सांध्य आरती, लेज़र लाइट आरती में भी हिस्सा लिया ।
छोटी काशी से रवाना हुए का नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर अनुपम टंडन के नेतृत्व ऊना के रेलवे स्टेशन पहुंचा । अयोध्या धाम एक्सप्रेस के लिए रवाना हुए थे। उन्होंने अयोध्या धाम में जहां अनेक सेवाएं की । 500 सालों के लंबे संघर्ष व लाखों हिंदुओं ने अपने राम लल्ला के मंदिर निर्माण के लिए बलिदान दिया था । उस गर्भ गृह स्थल पर राम लल्ला को भव्य मंदिर में उनके दर्शन कर श्रद्धालुओ आंखों पर आंसुओं का सैलाब था व दर्शन करके भाव विभोर हो गए । जिन लोगों ने 1990 की कार सेवा में भाग लिया था उनकी आंखों में तो आंसू टपक रहे थे।
हिमाचल से आए करीब 1200 श्रद्धालुओं के लिए राम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से राम तीर्थ क्षेत्र में उनके ठहरने, खाने पीने की निशुल्क व्यवस्था की गई थी । इस शुल्क व्यवस्था के साथ-साथ राम भक्तों ने जहां एक दूसरे प्रांत के पदाधिकारी से मिलकर सनातन संस्कृति पर चर्चा की तो वही विशेष बैठक कर आगामी समय में हिंदुत्व को मजबूत करने सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार करने और नए युवाओं को अपनी संस्कृति धरोहर से अवगत कराने का संकल्प भी लिया । राम भक्तों के लिए अयोध्या धाम में विभिन्न प्रांतो व करीब 50 धार्मिक संस्थाओं द्वारा लंगर का आयोजन किया जा रहा है । जहां भी और जिस प्रांत के श्रद्धालुओं को ठहराया जाता है उस स्थल पर लंगर के माध्यम से निशुल्क भोजन की व्यवस्था रहती है ।
राम लाल के दर्शनों के लिए आए श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न संतो के अखाड़ों द्वारा प्रसाद वितरित किया जा रहा है।आस्था रेलगाड़ी में जय श्री राम के उदघोष और भजन कीर्तन लगातार चलता रहा। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर भी श्रद्धालुओं ने खूब भजन कीर्तन किया तथा बाहरी राज्यों से आए श्रद्धालुओं को भी झूमने पर प्रवेश कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ मुरारी/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।