राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपनी कुलदेवी आवाहदेवी पहुंचकर अनुराग ने की पूजा अर्चना
हमीरपुर, 22 जनवरी (हि. स.)। अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अवाहदेवी मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कुलदेवी मंदिर अवाहदेवी मंदिर में सुबह पहुँच कर कार्यक्रम में शिरकत की तो राम भजनों से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ अनिल धीमान, कमलेश कुमारी के अलावा काफी संख्या में राम भक्त मंदिर में मौजूद रहे।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 500 सालों से अयोध्या मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार किया है। उन्होंने कहा कि रामलला की जन्म भूमि में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रतिष्ठा और प्रतिज्ञा लेकर कितने सालों से चले थे और आज सपना साकार हुआ है। यह हमारी पीढ़ी का सौभाग्य है कि हम सभी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का गवाह बने हैं।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज पूरे विश्व में ही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं क्योंकि दुनिया का छठा हिस्सा भारत में भारत में बसता है जिसके चलते भारत का प्रभाव पूरे दुनिया पर पड़ता है।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।