रक्षाबंधन पर एचआरटीसी बसों में निशुल्क यात्रा का बहनाें ने उठाया लाभ

WhatsApp Channel Join Now
रक्षाबंधन पर एचआरटीसी बसों में निशुल्क यात्रा का बहनाें ने उठाया लाभ


शिमला, 19 अगस्त (हि.स.)। रक्षाबंधन के पर्व पर निःशुल्क यात्रा का तोहफा मिलने पर एचआरटीसी की बसों में महिलाओं व बहनों की भीड़ उमड़ी पड़ी। ग्रामीण इलाकों को जाने वाली बसें भी महिलाओं से भरी रहीं।

प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं काे निःशुल्क बस सुविधा सूर्योदय से सूर्यास्त तक दी है। इस सुविधा के चलते साेमवार सुबह से ही राजधानी शिमला में एचआरटीसी की बसों में यात्रा के लिए भीड़ उमड़ने लगी थी। जैसे-जैसे दिन बीतता गया बस अड्डे पर लोगों के आने का संख्या में भी वृद्धि होती गई।

निःशुल्क यात्रा से बहनें खुश दिखीं, लेकिन बसों में चढ़ने के लिए उनको काफी परेशानी भी उठानी पड़ी। एचआरटीसी प्रबन्धन ने अपने सभी डिपुओं में चालकों व परिचालकों को महिला यात्रियों के लिए बसें रोकने के निर्देश दिए थे ताकि उन्हें किसी तरह की कोई असुविधा का सामना न करना पड़े। प्रदेश में पिछले कई सालों से महिलाओं को रक्षाबंधन के दिन निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा / सुनील सक्सेना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story