आम बजट में गरीब कल्याण, महिला, युवा उत्थान और किसान कल्याण को प्राथमिकता : राजीव बिंदल

WhatsApp Channel Join Now
आम बजट में गरीब कल्याण, महिला, युवा उत्थान और किसान कल्याण को प्राथमिकता : राजीव बिंदल


शिमला, 23 जुलाई (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को पेश किए गए आम बजट की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह बजट गरीब कल्याण, महिला- युवा उत्थान और किसान कल्याण का बजट है। जहां 80 करोड़ गरिबों को निशुल्क राशन लगातार मिलता रहेगा। 3 करोड़ गरीबों को ग्रामीण क्षेत्रों में पक्के मकान, एक करोड़ गरीबों को शहरी क्षेत्र में पक्के मकान इस वर्ष देने का प्रवाधान किया गया है।

राजीव बिन्दल ने कहा कि ग्रामीण विकास की दृष्टि से 252000 करोड़ का प्रावधान और शहरों के विकास के लिए जो 10 हजार करोड़ का प्रवाधान किया गया है। शहर और गांव के विकास का अनूठा संगम इस बजट में दिखाई देता है। युवाओं की दृष्टि से 152000 करोड़ रु का बजट शिक्षा और रोजगार की दृष्टि से उपलब्ध करवाया।

उन्होंने कहा कि एक करोड़ युवाओं को प्रशिक्षण की दृष्टी से 5000 रु प्रति माह देने से युवा स्वरोजगार की तरफ बढ़ेंगे। बजट में महिला विकास का भी ख्याल रखा गया है। किसान सम्मान निधि को जारी रखा गया है।

उन्होंने कहा कि बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर 11,11,000 करोड़ का खर्च भारत के इतिहास में पहली बार है। लगभग 40000 किलोमीटर हाईवे और 60000 किलोमीटर ग्रामीण सड़‌कों का निर्माण का प्रवाधान किया है।

बिन्दल ने कहा कि हिमाचल को इस बजट का बड़ा लाभ होने जा रहा है। फोल लेन और ग्रामीण सड़‌कों का जाल हिमाचल मे बीछ रहा है, बजट का बड़ा लाभ हिमाचल को होगा। जो आपदा हिमाचल में आई थी उसके लिए भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विषेश प्रवाधान बजट में कीया है। नौकरीपेशा और मध्यम वर्ष को टेक्स में शहत एक अच्छा कदम है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा / सुनील शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story