चुनाव से पहले प्रदेश में दंगे के हालात बनाना चाह रही सुक्खू सरकार : भाजपा
शिमला, 22 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजीव बिन्दल ने कहा है कि कांग्रेस की सुक्खू सरकार प्रदेश में चुनाव से पहले दंगा कराने जैसे हालात बनाना चाह रही है। पालमपुर की घटना से यह स्पष्ट हो गया है कि सत्ताधारी कांग्रेस ने प्रदेश में असामाजिक तत्वों को खुली छूट दी है। पालमपुर में दिन दिहाड़े युवती पर धारदार हथियार से कई वार करके उसे अधमरा कर दिया गया। इसके अलावा बद्दी में आपराधिक घटना हुई जहां सरेआम गोलियां चली।
राजीव बिंदल ने सोमवार को कहा कि चम्बा की नृशंस हत्या के बाद से लेकर आज तक की सभी घटनाएं इस बात को साबित करती है कि असामाजिक तत्वों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है और हिमाचल के अनेक स्थानों की जनता खौफ के साये में जी रही है। एक भी घटना पर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री व मंत्रियों द्वारा खेद व्यक्त न करना व माफी न मांगना और भी चिंताजनक बात है।
सिरमौर में नुक्कड़ सभाओं में राजीव बिन्दल ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में सिरमौर के समस्त विकास कार्य कांग्रेस पार्टी ने, कांग्रेस सरकार ने बंद करा दिए हैं। 90 से ज्यादा संस्थान जिनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल, काॅलेज, तहसील, उप तहसील, पटवार सर्कल व अन्य कार्यालय शामिल है और यह कार्यालय जनता को सेवाएं दे रहे थे, चले हुए थे, इन्हें बद करके सिरमौर की जनता के साथ सुखविन्द्र सरकार ने धोखा किया है।
उन्होंने कहा कि सिरमौर का एक मात्र मैडिकल काॅलेज जिसके लिए केन्द्र की भाजपा सरकार ने 265 करोड़ रू0 दिए उसका काम 16 महीने से बंद पड़ा है और उस मैडिकल काॅलेज के स्टाफ का षड़यंत्र के तहत कहीं बदलने का इरादा सरकार रखती है। मैडिकल काॅलेज का काम बंद होने से हजारों-हजारों मरीजो को भारी नुकसान हो रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।