सुक्खू सरकार ने दीवाली पर जनता को दिया मंहगाई का तोहफा: राजीव बिंदल

WhatsApp Channel Join Now
सुक्खू सरकार ने दीवाली पर जनता को दिया मंहगाई का तोहफा: राजीव बिंदल


शिमला, 08 नवंबर (हि.स.)। विपक्षी दल भाजपा ने महंगाई के मददे पर कांग्रेस के नेतृत्व वाली सुक्खू सरकार की घेराबंदी की है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉक्टर राजीव बिंदल ने कहा है कि एक ओर मोदी सरकार सस्ते दाम का आटा घर-घर पहुंचाकर आम जनता को राहत दे रही है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने दीपावली के पर्व पर जनता को महंगाई का बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश के राशन डिपो में दालों के दाम बढ़ने का कार्य इस जनविरोधी सरकार ने किया है।

राजीव बिंदल ने बुधवार को शिमला में कहा कि दिवाली से पहले उपभोक्ताओं पर महंगाई की मार पड़ी है। अब एपीएल परिवारों को दाल 9 रुपये और रिफाइंड तेल 10 रुपये महंगा मिलेगा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत बीपीएल परिवारों को दी जाने वाली माश की दाल अब 4 रुपये महंगी हो गई है। इन उपभोक्ताओं को डिपो में ये दाल 63 रुपये प्रति किलो मिलेगी। इससे पहले यह दाल 59 रुपये प्रतिकिलो दी जा रही थी। वहीं, एपीएल उपभोक्ताओं को मलका दाल 64 के बजाय अब 73 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगी। इसमें 9 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। हिमाचल प्रदेश में साढ़े 19 लाख परिवारों को को इस महंगाई का बोझ झेलना पड़ेगा।

बिंदल ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने डीजल में 7 रु की कटौती की थी, जो कि कांग्रेस ने आते ही बड़ा दी और डीजल को 7 रु महंगा कर दिया, इससे हिमाचल की जनता पर तकरीबन 1500 करोड रुपए का भोज बड़ा है और इससे महंगाई का बोलबाला हिमाचल प्रदेश में तेज हुआ है।

उन्होंने प्रदेश में बिजली महंगी कर, तरह-तरह के टैक्स लगाकर हर चीज का दाम बढ़ने का कार्य कांग्रेस सरकार ने किया है। यहां तक की बसों में भी तरह-तरह की टिकट लगाकर जनता को परेशान करने का कार्य सरकार ने किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story