हिमाचल में स्कूल बंद कर शिक्षा व्यवस्था को कमजाेर कर रही सरकार : बिंदल

WhatsApp Channel Join Now
हिमाचल में स्कूल बंद कर शिक्षा व्यवस्था को कमजाेर कर रही सरकार : बिंदल


शिमला, 29 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेश सरकार की शिक्षा नीतियों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में शिक्षा विभाग लगातार बंदी की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था को योजनाबद्ध ढंग से कमजोर किया जा रहा है।

डॉ. बिंदल ने मंगलवार काे एक बयान में कहा कि पहले चरण में 900 स्कूल बंद किए गए, जिससे छोटे बच्चों को रोजाना मीलों पैदल चलकर स्कूल जाना पड़ रहा है और कई बच्चों ने मजबूरी में पढ़ाई छोड़ दी या निजी स्कूलों का रुख किया। दूसरे चरण में 600 और स्कूल व कई कॉलेज बंद करने के आदेश जारी हुए, जबकि तीसरे चरण में हिंदी पढ़ाने वाले शिक्षकों को अंग्रेज़ी में पढ़ाने का निर्देश देकर छात्रों को उलझन में डाल दिया गया। चौथे चरण में शिक्षा निदेशालय का विवाद खड़ा कर पूरे विभाग को अस्थिर कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार के ढाई साल पूरे होने के बावजूद एक भी शिक्षक या स्कूली सहायक की भर्ती नहीं हुई है और न ही कोई नया स्कूल खोला गया है। बच्चों को पिछले दो वर्षों से स्कूल यूनिफॉर्म तक नहीं मिली। उन्होंने शिक्षा विभाग पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार मानती है कि उससे पहले राज्य में कोई सक्षम मुख्यमंत्री नहीं हुआ।

भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर डॉ. बिंदल ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सनातन संस्कृति की जड़ें मजबूत करने की आवश्यकता है। उन्होंने गर्व व्यक्त किया कि भगवान परशुराम की जन्मस्थली सिरमौर जिला स्थित श्री रेणुका जी है और यह भूमि माता रेणुका के नाम से विख्यात है। उन्होंने इस अवसर पर सनातन परंपराओं को सहेजने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story