यूपीए शासनकाल के दौरान हुए 15 बडे घोटाले: राजीव बिंदल

यूपीए शासनकाल के दौरान हुए 15 बडे घोटाले: राजीव बिंदल
WhatsApp Channel Join Now
यूपीए शासनकाल के दौरान हुए 15 बडे घोटाले: राजीव बिंदल


शिमला, 10 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में लाए गए श्वेत पत्र को लेकरकांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने श्वेत पत्र को पूर्व यूपीए सरकार की 2004 से लेकर 2014 तक की कार्यशाली का एक नमूना करार दिया है।

बिंदल ने शनिवार को एक बयान में कहा कि 2004 में देश की प्रगति ठीक चल रही थी और आर्थिक स्थिति भी ठीक थी, परंतु मनमोहन सिंह और उनकी सरकार सोनिया गांधी की सरकार में जिस प्रकार का मिस मैनेजमेंट हुआ है उसके कारण प्रदेश की आर्थिक स्थिति लगातार गिरती चली गई ।

उन्होंने कहा कि हम 2014 में ऐसी स्थिति में आकर खड़े हुए, जब हम दुनिया के निम्न स्तर के ऊपर पहुंचे हुए देश के अंदर थे। इसका कारण यह था कि 15 बड़े-बड़े घोटाले हुए लगभग और 20 लाख करोड रुपए के घोटाले चाहे उसमें 2जी घोटाला हो 3जी घोटाला हो, अगस्त का बेस्ट लैंड घोटाला हो उसके अंदर भूमि घोटाला हो, आदर्श घोटाला हो, ऐसे कोयला घोटाला है ,हेलीकॉप्टर घोटाला है, गेम्स घोटाला है, 15 घोटाले लगभग 20 लाख करोड रुपए से घोटाले जिन से देश की आर्थिक स्थिति खराब हुई और देश की छवि भी लगातार गिरी।

उन्होंने कहा कि 2014 के बाद उस स्थिति को संभालने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया। उन्होंने कहा कि मंहगाई दर की तुलना करें तो कांग्रेस शासन में 2004 से 2014 में महंगाई दर 8.2 पर्सेंट थी और जो लगातार प्रयास के बाद पिछले 10 सालों में महंगाई दर 5ः के ऊपर लाकर खड़ी की है। इसी प्रकार जो ओवरऑल जीडीपी थी वह 8 फीसदी थी। 2 साल कोविड होने के बावजूद जो विकास दर है उसको 8.7 फीसदी के ऊपर लाकर खड़ा किया।

उन्होंने कहा कि बजट का पूंजीगत निवेश कांग्रेस शासन में केवल 16 फीसदी था जिसे मोदी सरकार ने बढ़ाकर 28 फीसदी से अधिक कर दिया है।

बिंदल ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने पिछली सरकार द्वारा छोड़ी गई चुनौतियों पर सफलतापूर्वक काबू पाया है। जैसा कि श्वेत पत्र में कहा गया है - अभी मीलों चलना है और लक्ष्य को प्राप्त करने से पहले चुनौतियों के कई पहाड़ों को पार करना है। अमृत काल अभी शुरू हुआ है और हमारी मंजिल 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है। इसलिए यह हमारा कर्तव्य काल है।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story