कांग्रेस की आपसी खींचतान से जनता परेशान: बिंदल

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस की आपसी खींचतान से जनता परेशान: बिंदल


शिमला, 10 जनवरी (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की आपसी खींचतान और आंतरिक लड़ाई से जनता को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मंचों पर अब सार्वजनिक रूप से नेताओं के बीच तू-तू, मैं-मैं की स्थिति पैदा हो गई है, जो सरकार की विफलता को उजागर करता है।

कांग्रेस नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप, मुख्यमंत्री मौन

डॉ. बिंदल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि कांग्रेस नेता हर्षवर्धन चौहान और राम कुमार चौधरी के बीच चल रही बयानबाजी सरकार की पोल खोल रही है। वहीं प्रेम कौशल और संजय रतन के बयानों ने इस आंतरिक खटपट को और स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा, यह सरकार ऐसी स्थिति में है जहां पूरी दाल ही काली नजर आ रही है। मुख्यमंत्री इस पर चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि जनता त्रस्त है।

छवि सुधारने में जुटे हैं कांग्रेस नेता

भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के मंत्री और नेता अपनी छवि सुधारने के कार्यक्रमों में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने कुछ सलाहकार नियुक्त किए हैं, जो सिर्फ छवि सुधार अभियान चला रहे हैं। मुख्यमंत्री हर तीन महीने में कोई न कोई शोशा छोड़ते हैं और फिर हीरो बनने की कोशिश करते हैं।

फ्री बिजली और सब्सिडी पर सवाल

डॉ. बिंदल ने मुख्यमंत्री के सब्सिडी छोड़ने के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम खुद सब्सिडी छोड़ने की बात कर रहे हैं, लेकिन इसका मूल्य केवल 100 रुपये है। जब चुनाव में वोट लेने थे, तब 22 लाख उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया था। अब सरकार कहती है कि उनके पास पैसे नहीं हैं। जनता जानना चाहती है कि 300 यूनिट बिजली का वादा कहां गया?

जनहित की योजनाओं में कटौती

उन्होंने सरकार से सवाल किया कि चुनावी वादों के बावजूद स्कूल के बच्चों को मुफ्त वर्दी और मरीजों को मुफ्त इलाज जैसी योजनाएं कहां गायब हो गईं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तो सिर्फ नाखून काटकर शहीद होना चाहते हैं।

भाजपा पर दोषारोपण कांग्रेस का फैशन

बिंदल ने कहा कि कांग्रेस को भाजपा पर दोषारोपण करना एक फैशन बन गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार दावा करती है कि नौकरियां दी गई हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि प्रदेश में लाखों नौकरियां छीनी गई हैं। एक साल से आउटसोर्स कर्मचारियों को वेतन तक नहीं मिल रहा है।

ठियोग पानी घोटाले पर हमला

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय स्कूटर पर सेब ढोने की घटनाएं सुनी जाती थीं, लेकिन अब तो पानी भी ढोया जा रहा है। ठियोग में हुए पानी कांड ने सरकार की विफलता को उजागर कर दिया है।

उद्योगपतियों पर मेहरबान सरकार

डॉ. बिंदल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार उद्योगपतियों पर विशेष कृपा कर रही है। उन्होंने कहा कि गति शक्ति योजना के तहत 7 करोड़ रुपये की राशि एक उद्योगपति की दीवार निर्माण पर खर्च कर दी गई। यही नहीं 2.50 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि भी ट्रेजरी बंद होने के बावजूद दी गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story