लोकसभा चुनाव के लिये कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा : राजीव बिंदल
शिमला, 08 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा करार दिया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने सोमवार को शिमला में पत्रकार वार्ता में कहा कि देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी इस घोषणा पत्र के जारी होने के बाद पुरी तरह से खोखली पार्टी के रूप में दिखाई देती है। यह घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 1970 के दशक में गरीबी हटाओ का नारा इंदिरा गाँधी ने अपने घोषणापत्र में लगाया लेकिन 60 साल के बाद दोबारा से वही गरीबी हटाओ, गरीब की मदद करो की बात कर रहे है। 1980 के दशक में नारा लगाया कि 100 दिन में महंगाई खत्म कर देंगे और लोगो ने डट के वोट डालकर सरकार बना करके दी। आज 40-45 साल बाद फिर से महंगाई की बात कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 2022 में हिमाचल प्रदेश के चुनाव घोषणा पत्र में झूठी गारंटियों का पुलिंदा जनता के सामने प्रस्तुत किया। उसी प्रकार से झूठ का पुलिन्दा आज यह केंद्र का घोषणापत्र है। उन्होंने कहा कि यह घोषणा पत्र देश को विभाजन के कगार पर ले जाने का घोषणा पत्र है। देश के विभाजन के लिए जो पार्टी जो परिवार जिम्मेवार रहा इस बार फिर वो जाति और धर्म के आधार पर इस घोषणा पत्र के माध्यम से देश को आगे ले जाने की तैयारी कर रहे।
राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार जातिगत जनगणना में 50 प्रतिशत से ज्यादा आरक्षण बढ़ाने की बात इस घोषणा पत्र में कर रही है और जिस आधार पर देश का विभाजन इस पार्टी ने करवाया आज दोबारा से उस तुष्टिकरण के आधार पर वोटों का पोलराइजेशन करने की दिशा में यह घोषणापत्र है जिसमें अल्पसंख्यकों को आरक्षण देना इनकी संपूर्ण प्राथमिकता का हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि यह घोषणा पत्र और तुष्टीकरण उन सभी सीमाओं को लांघा गया है जो घोषणा पत्र की है की धारा 370 हटाई है उसको दोबारा से लगाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।