नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारत की विकास यात्रा पकड़ेगी रफ्तार: बिंदल
शिमला, 10 जून (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने और जगत प्रकाश नड्डा के केंद्रीय मंत्री बनने पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारत की विकास की रफ्तार और बढ़ेगी।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बिन्दल ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारत के विकास की यात्रा तेजी पकड़ेगी। भारत ने अभी तक प्रगति की गाथा लिखी है, वह स्वर्णिम है और आने वाले समय में भी यह जोरदार रहने वाली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकार बनते ही पहले दिन पीएम किसान योजना की फाइल पर दस्तखत कर 17वीं किस्त जारी करने की स्वीकृति दी है। ऐसे में अब लाभार्थियों को 17वीं किस्त मिलने का रास्ता साफ हो गया है। ऐसे में इस बार 9.3 करोड़ किसानों को 17वीं किस्त का लाभ मिलेगा। वहीं, इस बार किस्त के रूप में 20 हजार करोड़ रुपये जारी होंगे।
बिन्दल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में लगातार तीसरी बार बनी एनडीए सरकार के मंत्रिमंडल में सात महिला मंत्रियों को जगह मिली है। प्रधानमंत्री ने पूर्व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर एक बार फिर भरोसा दिखाया है। सीतारमण के अलावा पूर्व राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी, उत्तर प्रदेश से निर्वाचित अनुप्रिया पटेल और कर्नाटक से निर्वाचित शोभा करंदलाजे को एक बार फिर मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। पहली बार मंत्री बनने वाली महिला नेताओं में 37 वर्षीय रक्षा निखिल खड़से का नाम भी शामिल है, सावित्री ठाकुर और निमूबेन बंभानिया को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। महिला सम्मान में भी भाजपा का कोई मुकाबला नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।