नीतीश कुमार का बयान शर्मनाक, तुरंत दें इस्तीफा : राजीव बिंदल

WhatsApp Channel Join Now
नीतीश कुमार का बयान शर्मनाक, तुरंत दें इस्तीफा : राजीव बिंदल


शिमला, 09 नवम्बर (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने महिलाओं के प्रति दिये गए बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तीखी आलोचना की है और उनके बयान को अति निंदनीय एवं शर्मनाक करार दिया है।

राजीव बिंदल ने गुरुवार को कहा कि एक मुख्यमंत्री विधानसभा में महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करता है, यह अपेक्षा उनसे नहीं की जा सकती। उन्होंने नीतीश कुमार से तुरंत इस्तीफा देने की मांग की।

बिंदल ने कहा कि नीतीश कुमार का राजनीतिक सफर बहुत लंबा है। वह कई बार मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और वर्तमान समय में तो वह इंडी गठबंधन के राष्ट्रीय संयोजक बनने जा रहे हैं। ऐसे शब्दों का चयन उनके राजनीतिक अनुभव पर सवालिया निशान खड़े करता है।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार के शब्द उन्होंने इस्तेमाल किए हैं वह तो चार लोग आपस में बैठकर भी बात नहीं कर पाते, पर उन्होंने तो विधानसभा के अंदर ही इस बात को बोल दिया यह शर्मनाक है और क्षमा योग्य नही है।

बिंदल ने आगे कहा कि नीतीश कुमार को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उनको बिहार के मुख्यमंत्री पद से तुरंत इस्तीफा देना चाहिए, क्षमायाचना इस मुद्दे पर काफी नहीं है और केवल इस्तीफा ही इस घटना का उपाय है।

उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से कांग्रेस और इंडी घटबंधन का असली चेहरा धीरे धीरे जनता के सामने आ रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story