राजभवन में ‘ऐट होम’ का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
राजभवन में ‘ऐट होम’ का आयोजन


शिमला, 15 अगस्त (हि.स.)। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राजभवन में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर ‘ऐट होम’ का आयोजन किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एम.एस. रामचंद्र राव, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उपस्थित रहेे। लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला भी इस मौके पर मौजूद रहीं।

राज्य सभा सांसद हर्ष महाजन, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, विधायक, विभिन्न आयोगों, बोर्डों, निगमों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान और उप-महापौर उमा कौशल, कुलपति, केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठगण, पुलिस और सैन्य अधिकारी, शहर के गणमान्य व्यक्ति और पूर्व सैनिक भी इस मौके पर उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला / उज्जवल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story