हिमाचल प्रदेश में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, तूफान व बारिश के लिए पांच दिन का येलो अलर्ट
शिमला, 8 मई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में गर्मी से हाहाकार मचना शुरू हो गया है। राज्य के मैदानी इलाकों में गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है और लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। हमीरपुर और ऊना में दिन का पारा 40 डिग्री सेल्सियस केे करीब पहुंच गया है। हमीरपुर जिले का नेरी राज्य में सबसे गर्म स्थल रहा। बुधवार को पारा 39.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि अगले पांच दिन राज्य में मौसम का बदला हुआ रुप देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य में आगामी 13 मई तक तूफान के साथ जोरदार बारिश की आशंका है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान शिमला के निदेशक सुरेन्द्र पॉल ने बताया कि 9 मई से 13 मई तक हिमाचल में बारिश व बर्फबारी होने के आसार हैं। राज्य के मैदानी व मध्यपर्वतीय इलाकों में अंधड़ व आसमानी बिजली कड़कने के साथ जोरदार बारिश होगी। इसके अलावा उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम में बदलाव आने से तापमान में गिरावट आएगा, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि 10, 11 व 12 मई को मौसम के कड़े तेवर रहेंगे। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफतार से तुफान चल सकता है। हमीरपुर, उना, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन व शिमला जिलों में मेघगर्जन के साथ तेज बारिश की संभावना है। उन्होंने खराब मौसम के मददेनजर लोगों को घरों से बाहर निकलते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है।
इस बीच राज्य के मैदानी इलाकों में बुधवार को भी चटख धूप रही, जबकि राजधानी शिमला में आसमान बादलों से घिरा रहा। बाद दोपहर शिमला से सटे कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा भी हुई।
बुधवार को नेरी में अधिकतम तापमान सबसे अधिक 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा केलांग में 19.4 डिग्री, चंबा में 32.1 डिग्री, धर्मशाला में 30.7 डिग्री, कांगड़ा में 35.3 डिग्री, भुंतर में 32 डिग्री, सियोबाग में 30.5 डिग्री, हमीरपुर में 32.1 डिग्री, मंडी में 34.7 तक डिग्री, उना में 36.1 डिग्री, सुंदरनगर में 34.8 डिग्री, बिलासपुर में 36.1 डिग्री, बरठीं में 34.4 डिग्री, शिमला में 24.4 डिग्री, मशोबरा में 23.3 डिग्री, नारकंडा में 19.7 डिग्री, जुब्बड़हटी में 28, कुफरी में 18.4 डिग्री, कसौली में 26.5 डिग्री, सोलन में 29.3 डिग्री, धौलाकूआं में 35.8 डिग्री, कल्पा में 23.2 डिग्री, रिकांगपिओ में 27.9 डिग्री और ताबो में 20.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।