हिमाचल में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, नौ जिलों में आरेंज अलर्ट

हिमाचल में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, नौ जिलों में आरेंज अलर्ट
WhatsApp Channel Join Now
हिमाचल में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, नौ जिलों में आरेंज अलर्ट


शिमला, 11 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम के कड़े तेवर देखने को मिलेंगे। 13 से 16 अप्रैल तक प्रदेश में बिजली कड़कने व अंधड़ के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है।

इस दौरान प्रदेश के मैदानी व मध्यपर्वतीय इलाकों में येलो व आरेंज अलर्ट रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 13 और 14 अप्रैल को नौ जिलों शिमला, सोलन, कुल्लू, सिरमौर, चंबा, कांगड़ा, उना, हमीरपुर और बिलासपुर के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। इन दो दिनों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है। 12, 15 व 16 अप्रैल के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। इस अवधि में राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने की भी संभावना है।

केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि मैदानी व पहाड़ी इलाकों में अनेक स्थानों पर आंधी के साथ तेज बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटों के दौरान मैदानी मध्यम उंचाई वाले इलाकों के लिए येलो अलर्ट रहेगा। उन्होंने 13 और 14 अप्रैल को आरेंज अलर्ट के चलते लोगों व प्रदेश का रूख करने वाले सैलानियों को सावधान रहने की हिदायत दी है। लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में बर्फबारी होने का अनुमान है।

इस बीच मौसम का मिजाज बिगडऩे की आशंका से किसानों को गेहूं की फसल, सेब व अन्य फलों-सब्जियों के नुक्सान का डर सताने लगा है। किसानों-बागवानों को सबसे अधिक डर ओलावृष्टि को लेकर लग रहा है। पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि से सेब की फलावरिंग को नुकसान होता है, तो मैदानों में गेहूं की खड़ी व कटी फसल बर्बाद हो जाती है। मैदानी क्षेत्रों में गेहूं की फसल लगभग तैयार हो गई है और किसान अब इसे काटने की तैयारी में है।

गुरूवार को राज्य के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ बना रहा। राजधानी शिमला में भी दिन भर धूप खिली। मैदानी इलाकाें में शूष्क मौसम से तापमान में उछाल आया है। उना में अधिकतम तापमान 34 डिग्री, हमीरपुर में 25.5 डिग्री, कांगड़ा में 30 डिग्री, धर्मशाला में 25 डिग्री, चंबा में 28.2 डिग्री, केलांग में 9.4 डिग्री, सियोबाग में 17.5 डिग्री, भुंतर में 23.3 डिग्री, मंडी में 27.6 डिग्री, बरठीं में 30.1 डिग्री, सुंदरनगर में 27.7 डिग्री, बिलासपुर में 31.3 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 26.3 डिग्री, शिमला में 19.7 डिग्री, कुफरी में 12.5 डिग्री, सोलन में 28.2 डिग्री, नारकंडा में 10.8 डिग्री और धौलाकूआं में 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story