बगस्याड के राहत शिविर में प्रभावितों को उपलब्ध करवाई जा रही आवश्यक सुविधाएं: उपायुक्त

WhatsApp Channel Join Now
बगस्याड के राहत शिविर में प्रभावितों को उपलब्ध करवाई जा रही आवश्यक सुविधाएं: उपायुक्त


मंडी, 04 जुलाई (हि.स.)। मंडी जिला के सराज क्षेत्र में बादल फटने से भारी बारिश एवं भूस्खलन की आपदा का सामना कर रहे प्रभावित परिवारों के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगस्याड में राहत शिविर स्थापित किया गया है। यहां पर उनके भोजन सहित रहने की व्यवस्था की गई है। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि जिन परिवारों के घर इस आपदा में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उन्हें आसरा प्रदान करने के लिए राहत शिविरों में रखा गया है।

उन्होंने बताया कि सराज क्षेत्र के कांडी, सरण, खुरैण, रेलधार इत्यादि क्षेत्रों के लगभग 80 प्रभावितों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगस्याड में स्थापित राहत शिविर में आवश्यक सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि इस शिविर में उनके ठहरने व भोजन इत्यादि की सुविधा प्रदान की जा रही है। लोगों की स्वास्थ्य जांच इत्यादि का भी समुचित प्रबंध स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया गया है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में लगभग 25 से 30 लोग रात को ठहर रहे हैं। अन्य लोग यहां भोजन इत्यादि करने के उपरांत अपने रिश्तेदारों व जानने वालों के घरों में भी रूक रहे हैं। उपायुक्त ने कहा कि शिविर के संचालन में सभी विभागों व स्थानीय लोगों से भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story