सिविल अस्पताल करसोग की रोगी कल्याण समिति की बैठक लिए अहम फैसले

WhatsApp Channel Join Now
सिविल अस्पताल करसोग की रोगी कल्याण समिति की बैठक लिए अहम फैसले


मंडी, 05 नवंबर (हि.स.)। सिविल अस्पताल करसोग की रोगी कल्याण समिति आर.के.एस. की बैठक उपमंडलाधिकारी (ना.) करसोग गौरव महाजन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अस्पताल में मरीजों एवं तीमारदारों की सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में स्थानीय विधायक दीपराज विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में अस्पताल में स्थापित नई एक्सरे मशीन के लिए यूपीएस खरीदने, अस्पताल की लैबोरेटरी हेतू विभिन्न मशीनों और उपकरणों की खरीद और अस्पताल परिसर में कैंटीन खोलने को मंजूरी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त, मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जनहित के अनेक निर्णय लिए गए।

एसडीएम गौरव महाजन ने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं ताकि मरीजों को उच्चस्तरीय उपचार सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। बैठक में बीएमओ करसोग डॉ. गोपाल चौहान ने समिति के सदस्यों को अस्पताल में मरीजों को उपलब्ध करवाई जाने वाली विभिन्न सेवाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर समिति के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किए गए सुझावों पर भी चर्चा की गई। बैठक में रोगी कल्याण समिति के लगभग दो दर्जन सदस्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story