ओवरटेक को लेकर पंजाबी पर्यटकों ने दिखाई दादागिरी, फिर हुई जमकर धुनाई
मंडी, 13 अगस्त (हि.स.)। पंजाब से आए पर्यटकों की दादागिरी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। मंगलवार को फिर से मंडी शहर में यह मंजर देखने को मिला। पंजाब से मनाली की ओर पंजाब नंबर की टैक्सी में जा रहे युवकों ने मंडी शहर से गुजरते हुए सौली खड्ड में पहले तो एक स्थानीय कार जिसमें महिलाएं भी सवार थी को ओवरटेक किया और फिर जब स्थानीय कार वालों ने इसका विरोध किया तो कथित तौर पर नशा किए हुए इन युवकों ने स्थानीय लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। डर के मारे स्थानीय युवक अपनी कार जिसमें स्थानीय महिलाएं भी थी को लेकर वहां से चले गए मगर इस दादागिरी को देख कर सौली खड्ड में स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने इस टैक्सी को रोक कर इन पंजाबी युवकों की जमकर धुनाई कर दी। इस टैक्सी को भी डंडे पत्थरों से नुकसान पहुंचाया।
काफी देर तक मारपीट का यह मंजर चलता रहा व इस दौरान सौली खड्ड में जाम भी लग गया। कई किलोमीटर तक दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई। बाद में ये युवक किसी तरह कार को यहां से निकाल कर ले गए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। अक्सर नशे में धुत पर्यटक स्थानीय लोगों के साथ दादागिरी करते हैं और इसी तरह का यह घटनाक्रम मंगलवार को मंडी में हुआ। इस दादागिरी की इन युवकों को अच्छी खासी मार कर कीमत भी चुकानी पड़ी।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा / सुनील शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।