पंजाब रोडवेज को गलत जगह सवारियां उतारना पड़ा महंगा , आरटीओ ने किया नोटिस जारी

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 15 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के परिवहन विभाग सिरमौर ने पंजाब रोडवेज के अमृतसर डिपो-दो के जीएम को नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई नाहन निवासी के. टांक की शिकायत पर की गई है। के. टांक ने बीते 18 सितंबर को आरटीओ सिरमौर को ई-मेल के माध्यम से शिकायत भेजी थी कि अमृतसर डिपो-दो की एक बस पांवटा साहिब से शाम 6:25 बजे चलकर नाहन से 3 किलोमीटर दूर दोसड़का पहुंचती है। उन्होंने बताया कि बस में सफर करते समय, जब बस दोसड़का पहुंची, तो नाहन आने वाली सवारियों को वहीं उतार दिया गया, जबकि उन्हें पूरा किराया नाहन तक का लिया गया था।

टांक ने कहा कि बस के चालक-परिचालक ने देरी का बहाना बनाकर बस को नाहन न लाते हुए दोसड़का से ही आगे बढ़ा दिया। इसके अलावा, उन्हें जो टिकट दिया गया, उस पर भी बस का रूट पांवटा साहिब-नाहन अंकित था।

आरटीओ सिरमौर ने इस मामले में बिना परमिट के संबंधित बस का 10,000 रुपये का चालान किया और 7 अक्टूबर को पंजाब रोडवेज अमृतसर-दो के जीएम को यात्री की शिकायत के साथ नोटिस जारी किया।

नोटिस में कहा गया है कि नाहन-दोसड़का के रूट पर बार-बार शिकायतें मिल रही हैं, जिससे विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को सामान सहित दोसड़का में उतारा जा रहा है। जीएम को निर्देश दिया गया है कि वे 16 अक्टूबर को दोपहर 3:00 बजे आरटीओ कार्यालय नाहन में उपस्थित हों और इस लापरवाही के कारणों को बताएं। साथ ही, संबंधित बसों को नाहन शहर से निर्धारित मार्ग पर चलाने का निर्देश देने की बात भी कही गई है। ऐसा न करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story