बिजली महादेव रोपवे किसी हाल में नहीं होगा मंजूर : सर चंद
कुल्लू, 19 फरवरी (हि.स.)। कुल्लू मुख्यालय के साथ लगती खराहल घाटी के शीर्ष पर स्थापित बिजली महादेव में प्रस्तावित रोपवे के विरोध में स्थानीय लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन करने का सिलसिला लगातार जारी है। यही नहीं प्रदर्शनकारियों ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारे बाजी की।
बिजली महादेव के लिए प्रस्तावित रोप वे के खिलाफ एक बार फिर से खराहल, कशावरी फाटी के साथ साथ देव समाज सड़क पर आ गया। सोमवार को घाटी के सैंकड़ों लोगों ने रामशिला से लेकर डीसी कार्यालय तक रैली निकाली और रोप वे का कड़ा विरोध किया।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय विधायक एवं सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर को आड़े हाथों लिया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार और प्रशासन को दो टूक कहा कि रोप वे को रद्द किया जाए अन्यथा आंदोलन और भी उग्र होगा।
हालांकि सुबह से क़ुल्लू में बारिश का दौरा जारी रहा लेकिन उसके वाबजूद भी प्रदर्शनकारियों का जोश कम नहीं हुआ।
इस मौके पर बिजली महादेव रोप वे संघर्ष समिति के अध्यक्ष सर चंद ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने बिजली महादेव रोप वे स्थापित करने के लिए फिफ्टी फिफ्टी का सौदा किया है। जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हम मारने मिटने के लिए तैयार है लेकिन रोप वे नहीं बनने दिया जाएगा।
इस मौके पर जिया पंचायत के प्रधान संजू पंडित ने कहा कि क़ुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर जो मर्जी कर ले परन्तु उनकी मंशा पूरी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इतने लंबे समय से लोग रोप वे का विरोध कर रहे हैं लेकिन सरकार या अधिकारी रोपवे मुद्दे पर चर्चा करने नहीं आए, इससे साबित होता है कि सरकार और स्थानिय विधायक को अपने मुनाफे और कमीशन की चिंता है।
समिति के अध्यक्ष सरचंद ने स्थानीय विधायक सुंदर सिंह ठाकुर पर आरोप लगाया कि वे हमारे आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रहे हैं। शहर के व्यापारियों ने पिछली बार आंदोलन का सहयोग दिया था लेकिन इस बार व्यापार मंडल को तोड़कर दुकानदारों को भड़काने का प्रयास किया है। लेकिन व्यापार मंडल में कुछ संस्थाओं को चलाने बाले नेताओं के चमचों को पदाधिकारी बनाया गया है जो विधायक के इशारों पर काम कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।