सीटू ने राज्य व केंद्र सरकार के विरुद्ध दिया धरना



कुल्लू, 15 मार्च (हि.स.)। जिला मुख्यालय कुल्लू में केंद्र और राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने रैली व धरना प्रदर्शन किया। इस रैली और प्रदर्शन में सीटू, किसान सभा और भवन सड़क निर्माण यूनियन से जुड़े मजदूरों ने भाग लिया।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रेम गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार को घेरते हुए कहा कि चुनावों से पहले प्रदेश की जनता से कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने वादा किया था कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सत्ता आने के बाद प्रदेश में मनरेगा के तहत 120 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा और इसमें निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को ₹350 की दिहाड़ी दी जाएगी। लेकिन सत्ता में आने के बाद अब प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपना वादा भूल गई है प्रदेश में मनरेगा के तहत कार्य करने वाले लोगों को ना तो उचित दिहाड़ी मिल रही है और ना ही 120 दिन का रोजगार उपलब्ध हो पा रहा है।

उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपने जनता से किए गए वादों को पूरा करें अन्यथा इसके परिणाम घातक हो सकते हैं। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री व्यवस्था परिवर्तन की बात करते हैं। यह कैसा व्यवस्था परिवर्तन है कि स्कूल के बच्चों को वर्दियां देना ही बंद कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story