पल्लवी मौत मामले में निष्पक्ष जांच की मांग, माकपा का शिमला में प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
पल्लवी मौत मामले में निष्पक्ष जांच की मांग, माकपा का शिमला में प्रदर्शन


शिमला, 03 जनवरी (हि.स.)। कांगड़ा जिले के धर्मशाला कॉलेज में 19 वर्षीय छात्रा पल्लवी की मौत के मामले को लेकर सीपीआईएम शिमला लोकल कमेटी ने शनिवार को उपायुक्त कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन की कथित निष्क्रियता और सरकारी तंत्र की विफलता के खिलाफ नारे लगाए गए और पल्लवी की मौत की निष्पक्ष जांच तथा दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की गई। प्रदर्शन को सीपीआईएम के राज्य सचिव संजय चौहान, राज्य सचिवालय सदस्य राकेश सिंघा और राज्य कमेटी सदस्य जगत राम ने संबोधित किया।

वक्ताओं ने कहा कि पल्लवी की मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पल्लवी के माता-पिता ने दो बार धर्मशाला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाने का प्रयास किया था। उनका कहना है कि कॉलेज में कुछ छात्राओं द्वारा रैगिंग किए जाने और एक अध्यापक द्वारा शारीरिक हिंसा किए जाने की बात सामने आई थी, लेकिन पुलिस ने उस समय यह कहकर रिपोर्ट दर्ज नहीं की कि लड़की की हालत ठीक नहीं है और स्वस्थ होने के बाद ही उसके बयान लिए जाएंगे।

माकपा नेताओं के अनुसार पल्लवी करीब दो से ढाई महीने तक डिप्रेशन में रही और इस दौरान उसके माता-पिता विभिन्न अस्पतालों में उसका इलाज करवा रहे थे। 26 दिसंबर को उसकी मौत हो गई। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि यदि समय रहते पुलिस और प्रशासन कार्रवाई करता तो पल्लवी की जान बच सकती थी। उन्होंने इस मौत के लिए पुलिस प्रशासन, कॉलेज प्रशासन और सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

वक्ताओं ने यह भी कहा कि देश और प्रदेश में छात्राओं और महिलाओं के खिलाफ शारीरिक हिंसा और बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन इन्हें रोकने में सरकार और पुलिस प्रशासन पूरी तरह विफल साबित हो रहा है। सीपीआईएम ने मांग की कि पल्लवी की मौत की निष्पक्ष जांच करवाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही छात्राओं और महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने, शिक्षण संस्थानों में जेंडर सेंसिटाइजेशन कमेटी और यौन उत्पीड़न के खिलाफ समितियों के गठन की भी मांग की गई।

पार्टी ने यह भी मांग की कि जिन पुलिस कर्मचारियों ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार किया, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन के दौरान सीपीआईएम नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि पल्लवी की मौत की निष्पक्ष जांच नहीं करवाई गई तो पार्टी पूरे प्रदेश में आंदोलन तेज करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story