प्रियंका वर्मा ने उपायुक्त सिरमौर का कार्यभार किया ग्रहण

WhatsApp Channel Join Now
प्रियंका वर्मा ने उपायुक्त सिरमौर का कार्यभार किया ग्रहण


नाहन, 30 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय प्रशासनिक सेवा की ृ2015 बैच की अधिकारी प्रियंका वर्मा ने बुधवार काे उपायुक्त सिरमौर के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। वह जिला चंबा से संबंध रखती हैं और एमबीए है। इससे पूर्व प्रियंका वर्मा ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक के पद पर अपनी सेवाएं दी हैं। वह जुलाई 2019 से जून 2021 तक जिला सिरमौर में अतिरिक्त उपायुक्त के रूप में अपनी सेवाएं भी दे चुकी है। प्रियंका वर्मा उप मंडलाधिकारी कंडाघाट, उपमंडलाधिकारी बिलासपुर व एचपीपीसीएल में निदेशक के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुकी है।

प्रियंका वर्मा ने कहा कि वह जिला सिरमौर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और जिले में प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगां तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास सुनिश्चित करेंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story