लाहुल-स्पीति के सिस्सू में बनेगा विश्व का सबसे ऊंचा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम : रवि ठाकुर

WhatsApp Channel Join Now


लाहुल-स्पीति के सिस्सू में बनेगा विश्व का सबसे ऊंचा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम : रवि ठाकुर


कुल्लू, 19 मार्च (हि.स.)। लाहुल-स्पीति के सिस्सू में विश्व का सबसे ऊंचा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनेगा। इसके अलावा हेलीपोर्ट भी बनेगें ओर करगा लाहुल में मार्किट यार्ड बनेगा। जिसके लिए 17 करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुके हैं।

यह बात लाहुल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने प्रेस क्लब कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ाबा देने के लिए मास्टर प्लान तैयार होगा और लाहुल-स्पीति में रोपवे,हेली स्की आदि का निर्माण होगा।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए ब्लेंक्ट योजना बनाएंगे जिसमें कई योजनाएं बनेगी।

उन्होंने कहा लाहुल को इसी साल फॉर जी से जोड़ेंगे और 50 करोड़ से स्पीति घाटी में व 104 करोड़ से लाहुल में सड़कों का निर्माण होगा। इसके अलावा मुद्द भावा सड़क मार्ग व क्योटो सड़क को बीआरओ के अंडर करने की मांग की गई है ताकि सुरक्षा की दृष्टि से देश सुरक्षित रहेगा।

उन्होंने कहा कि सिस्सू में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने की योजना है। लाहुल के लिए इलेक्ट्रिक बसों में इजाफा किया जाएगा। हेली एबुंलेंस की भी लाहुल में शुरुआत होगी और आपात स्थिति में किसी को भी तुरंत लिफ्ट किया जा सकता है।

उन्होंने बताया मौसम की जानकारी के लिए जिला में रडार स्थापित होगा इससे वहां दुर्घटनाओं में कमी होगी। उन्होंने कहा कि 2023-24 का बजट प्रदेश वासियों को हरित, स्वास्थ्य एवं समृद्धि एवं भविष्य के लिए एक नई दिशा प्रदान करने वाला बजट है। हिमाचल को 2026 तक ग्रीन स्टेट के रूप में विकसित करने के लिए आवश्यक कदम इस में प्रस्तावित किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल/सुनील

Share this story