बंजार में मलबा हटाने की हाे न्यायिक जांच : बंजार विधायक शौरी

WhatsApp Channel Join Now
बंजार में मलबा हटाने की हाे न्यायिक जांच : बंजार विधायक शौरी


कुल्लू, 05 अक्टूबर (हि.स.)। बंजार विधानसभा के विधायक सुरेंद्र शौरी ने प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के आराेप लगाए हैं। उन्हाेंने मांग की है कि बंजार के लोक निर्माण विभाग में हुए भ्रष्टाचार पर विजिलेंस जांच करवाई जाए। शौरी ने शनिवार काे कहा बंजार विधान सभा क्षेत्र में 13 मार्च 2023 से 19 जुलाई 2024 यानी मात्र 16 महीनों में 1809 टेंडर सरकार ने लगाए हैं। इनमें सड़क मार्ग पर हुई भू संखलन (मलबा हटाने) को हटाने के 511 टेंडर लगाए गए। जिस पर 14 करोड़ 13 लाख 75 हजार रुपए खर्च किए गए। जोकि एक बहुत बड़े स्तर का भ्रष्टाचार है।

भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी ने आगे कहा कि विभाग से पूछे जाने के बाद बताया कि जेसीबी 1200 से 1400 रुपए प्रति घंटा लिया जाता है। उन्होंने कहा कि अगर 14 सो रुपए प्रति घंटा भी खर्च किया जाए तो 14 करोड़ की राशि खर्च करने के लिए जेसीबी को 1 लाख 1 हजार 268 घंटे कार्य करना पड़ेगा।

उन्होंने कहा सरकार और अधिकारियों को बताना चाहता हूं कि अगर 8 घंटे प्रतिदिन जेसीबी काम करे तो 12 हजार 658 दिन बनते हैं। शौरी ने कहा अगर हम गणित के अनुसार देखें तो इतनी राशि खर्च करने के लिए 35 जेसीबी बंजार की 35 सड़कों में एक साल तक लगातार चलती रहनी चाहिए थी। उन्होंने कहा सरकार ने बंजार डिविजन को डुबोने का कार्य किया है। शौरी ने कहा बंजार डिविजन की देनदारी 35 से 40 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा भाजपा ने अपने कार्यकाल में पूरे पांच साल में भी मलबा हटाने के 14 करोड़ के टेंडर नहीं लगाए।

शौरी ने कहा कि कई सड़क मार्ग एनएचपीसी द्वारा ठीक किए गए तथा कई सड़क मार्ग नेशनल हाइवे द्वारा किए गए हैं। बंजार में मलबा हटाने के नाम पर बहुत बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा कि नेताओं के कहने पर यह टेंडर अपने चहेतों को खुश करने के लिए दिए गए।

शौरी ने कहा कि मलबा हटाने के नाम पर हुए घोटाले की न्यायिक जांच होनी चाहिए। धरातल पर ठेकदारों ने क्या काम किया है इसकी विजिलेंस जांच होनी चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story