पार्वती घाटी के ट्रेकिंग रूटों पर पर्यटक गाइड की मांग



पार्वती घाटी के ट्रेकिंग रूटों पर पर्यटक गाइड की मांग


कुल्लू, 13 मार्च (हि. स.)। पार्वती घाटी के पर्यटन को पटरी पर लाना हमारा उद्देश्य है। पर्यटन गाइड को जरूरी करना होगा और घाटी में पर्यटन इंफॉर्मेशन सेंटर स्थापित होना जरूरी है। यह बात पार्वती वैली एडवेंचरस टुयर ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष डीआर सुमन ने यहां प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि पार्वती घाटी में आने वाले पर्यटकों को घाटी के ट्रेकिंग रूटों की जानकारी नहीं होती जिस कारण वे कई बार हादसे का शिकार होते हैं और पार्वती घाटी बदनाम हो रही है कि घाटी में पर्यटक लापता होते हैं।

उन्होंने कहा कि पर्यटन इन्फॉर्मेशन सेंटर खोलना उनका उद्देश्य है और हर एजेंसी को हर पर्यटकों को सूचित किया जाना चाहिए कि स्थानीय गाइड को ले जाएं। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों की ट्रेकिंग कंपनियां यहां ट्रेकिंग का कार्य कर रही है और बाहरी राज्यों के ही गाइड लाए जाते हैं जिन्हें इन ट्रेकिंग रूटों का पता ही नहीं होता। बहुत सारे ट्रैक्टरों के साथ नेपाली गाइड आते हैं उन्हें भी ट्रेकिंग रूटों की जानकारी नहीं होती है। यही नहीं बहुत सारे ट्रैकर बिना गाइड के ही आते हैं।

उन्होंने कहा कि विभाग व सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पार्वती घाटी में गाइड के बिना कोई भी ट्रैकर ट्रेकिंग रूट पर नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था को टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन सेंटर खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए ताकि पर्यटकों को सही जानकारी मिले और सही गाइड मिले।

उन्होंने कहा कि 100 से भी ज्यादा हमारी एसोसिएशन रेस्क्यू कर चुकी है। उन्होंने कहा कि पार्वती घाटी में टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन सेंटर खुलने व हर ट्रेंकिग के लिए स्थानीय प्रशिक्षित गाइड सुनिश्चित करने से हादसों पर रोक लगेगी और पर्यटन स्थल भी स्वच्छ रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story