शराब माफिया को सरंक्षण दे रही प्रदेश सरकार : गोबिंद ठाकुर

WhatsApp Channel Join Now
शराब माफिया को सरंक्षण दे रही प्रदेश सरकार : गोबिंद ठाकुर


कुल्लू, 10 अगस्त (हि.स.)।

हिमाचल प्रदेश में शराब माफिया जनता से मनमाने दाम लेकर लूट रही है और सरकार की खुली छूट से आम जनता प्रभावित हो रही है। वही, प्रदेश में आबकारी विभाग भी इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा है।

ढालपुर में शनिवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवम पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में शराब माफिया को सरकार सरंक्षण दे रही है और शराब विक्रेता सरकार के साथ मिलकर मनमाने दाम पर शराब बेच रहे हैं। इससे ऐसा लगता है कि चुनाव के दौरान शराब माफिया ने कांग्रेस सरकार को सहयोग किया होगा और अब इस बात का बदला आम जनता को लूट कर लिया जा रहा है।

जिला कुल्लू में पर्यटन सीजन के दौरान भी शराब माफिया की लूट सेलानियो से भी जारी रही और आज भी हर जगह पर शराब के अधिक दाम वसूले जा रहे हैं। ग्राहक के मांगने पर भी उन्हें कोई बिल नहीं दिया जा रहा है। जब ग्राहक के द्वारा आवाज उठाई जाती है तो शराब माफिया के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। जिस कारण प्रदेश की कानून व्यवस्था भी खराब हो रही है।

गोविंद ठाकुर ने कहा कि आए दिन इस तरह के वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं जिसमे शराब विक्रेता अपनी मनमानी कर रहे हैं। अब सरकार के द्वारा नई शराब नीति लागू की गई है। जिसमे अब एम एस पी लागू की गई हैं। हालांकि 30 प्रतिशत अधिक लेने की बात कही गई है लेकिन शराब माफिया इस बात को नही मान रहा है और मुंह मांगे दाम वसूले जा रहे हैं।

पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि अब इस बात से पता चलता है कि सरकार के द्वारा किस तरह से शराब माफिया को खुली छूट दे रखी है। हालांकि इस मामले की लोगो के द्वारा शिकायत भी कर रहे हैं लेकिन अभी तक सरकार के द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। कई जगह पर शराब में कुछ और चीज भी डाली जा रही है जिस कारण लोगो की सेहत से भी खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसी घटनाएं पूरे प्रदेश में पेश आ रही है और यह सब सरकार की गलत नीति का परिणाम है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बड़े शराब माफिया के कहने पर यह शराब नीति तैयार की है और इसमें सरकारी तंत्र की भी मिलीभगत है। पहले कुल्लू जिला में शराब की 40 यूनिट थी लेकिन कांग्रेस सरकार में अब मात्र 5 यूनिट बनाई गई हैं। जिस कारण छोटे स्तर पर काम करने वाले लोग भी बेरोजगार हो गए हैं। आखिर यह सब किसने कहने पर किया गया इसका जबाव आज तक सरकार महीने पाई हैं। कांग्रेस सरकार के द्वारा अब जिला कुल्लू का निरमंड का इलाका यूनिट एक और आनी को 2 यूनिट बनाया गया। यूनिट 3 में बंजार, भुंतर और कसोल, यूनिट 4 में कुल्लू और मनाली तथा यूनिट 5 में लाहौल और पांगी के इलाके को जोड़ा गया। ऐसे में सरकार की खुली छूट से आम जनता को शराब माफिया के द्वारा लूटा जा रहा है।

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि शराब ठेके का आवंटन के द्वारा जिन लोगो की आबकारी विभाग में देनदारी थी। उन लोगो के द्वारा भी इस पूरी प्रक्रिया में भाग लेने दिया गया। जबकि आबकारी नीति के अनुसार वो इस प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते है। ऐसे में सरकार को क्या जरूरत पड़ गई कि उन्हें चुनावी वर्ष में इस तरह की शराब नीति को लाना पड़ा। गोविंद ठाकुर ने कहा कि साल 2016 में भी कांग्रेस के द्वारा इसी तरह की नीति लाई गई थी। जिसे बाद में भाजपा सरकार के द्वारा बदला गया। कांग्रेस सरकार जब भी सत्ता में आती हैं तो वो जनता से लूट करना शुरू कर देती है। ऐसे में अगर जल्द ही इस शराब नीति को नही बदला गया तो आने वाले समय में जनता के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह / उज्जवल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story